विषयसूची / Table of Contents
जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya) टेबल 933 का परिचय
एल आई सी जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 एक सहभागी (LIC के प्रॉफिट में हिस्सेदारी रखने वाली) सीमित प्रीमियम बन्दोवस्ती योजना है, जिसका प्रयोग आपके भविष्य की जरूरतों और जिम्बेदारियों को पूरा करने के लिए सबसे सहायक होता है |
पाहिले इस पालिसी का टेबल नंबर 833 था, पर 1 फरबरी 2020 से इसमें कुछ परिवर्तन करके और बेहतर करके इसका टेबल 933 कर दिया गया जो कि ग्राहक के हित में है |
भारत में प्रचलित कन्यादान के नाम से मशहूर पालिसी यही जीवन लक्ष्य है |
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 की मुख्य बातें
- आपकी जरूरत के अनुसार 13 से 25 साल तक की पालिसी अवधि चुनने का विकल्प |
- एक लाख के न्तयूनतम बीमा धन से शुरू ताकि हर कोई ले सके |
- आप जीवन लक्ष्य पालिसी में अपनी सुविधानुसार सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक प्रीमियम देने का विकल्प चुन सकते है |
- सामान्य बोनस के रूप में आपकी धनराशि में वृद्धि का प्रावधान |
- 15 साल से ज्यादा कि पालिसी में FAB का भी प्रावधान है जो आपकी पालिसी मे एक अतिरिक्त बढ़ोतरी दर्ज होती है |
- जीवन लक्ष्य में आपको प्रीमियम का भुगतान पोलिसी अवधि से 3 साल कम करना होता है | इस पर पालिसी की अवधि का कोई असर नहीं होता |
- जीवन लक्ष्य पालिसी को और बेहतर बनाने के लिए 2 रायडर चुनने का विकल्प उपलब्ध |
- परिपक्वता पर पूरे बीमा धन के साथ-साथ पूरी अवधि का संचित बोनस और FAB (यदि हुआ तो) का भुगतान किया जाता है, जो आपकी जरूरत पूरा करने के काम आता है |
- जीवन लक्ष्य में मृत्यु लाभ बीमाधन 10% पालिसी के अंत तक और पालिसी अवधि के अंत पर बिमा धन का 110% के साथ बोनस + FAB का भुतान का प्रावधान है |
- अदा किये गए प्रीमियम पर 80 C की छूट
- परिपक्वता लाभ आय कर की धारा 10 (10D) के अंतर्गत कर मुक्त |
प्लान लेने के चरण
स्टेप 1 बीमा राशि का चुनाव करिए
स्टेप 2 पालिसी अवधि का चुनाव करिए
स्टेप 3 आपकी आयु पर प्रीमियम निकालिए
स्टेप 4 अपने एजेंट को जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट कीजिये और आपका बीमा हो जायेगा

कौन ले सकता है ये योजना
प्लान पैरामीटर
प्रवेश आयु
न्यूनतम 18 साल अधिकतम 50 साल
परिपक्व्ता पर अधिक्तन आयु 65 साल
बीमा धन
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में न्यूनतम बीमाधन 1 लाख है इससे ज्यादा बीमा धन लेने पर 10000 के गुणको में उपलब्ध है | अधिकतम बीमा राशि कोई सीमा नहीं है, पर ये आपकी प्रीमियम अदा करने की सामर्थ्य पर निर्भर करेगा |
प्रीमियम बारंबारता
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 मे प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना छमाही तिमाही और मासिक में से किसी भी विकल्प का चयन अपनी सुविधानुसार किया जा सकता है |
पालिसी अवधि
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में आप 13 साल से 25 साल के लिए पालिसी लेने का चुनाव कर सकते है |
प्रीमियम भुगतान अवधि
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 कि हर पालिसी मे आपको पालिसी अवधि से 3 साल कम तक ही प्रीमियम देना होया है |
आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……
अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |
आवश्यक दस्तावेज
-
पते का प्रमाण
-
KYC दस्तावेज
-
पासपोर्ट आकार की तस्वीर
-
जन्म की तारीख का दस्तावेज
-
पहचान प्रमाण का दस्तावेज
-
आय को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज
-
चिकित्सा परीक्षा (आवेदक की आयु और बीमा राशि के आधार पर यदि LIC के नियमानुसार आवश्यक हो तो )
परिपक्वता लाभ
पालिसी की अवधि पूरी होने पर पोलसी परिपक्वव हो जाती है और परिपक्वता पर पूरी बीमा राशि के साथ पूरी अवधि का संचित सिंपल रिविसनरी बोनस और फ़ाइनल एडिशनल बोनस का भुगतान पॉलिसी धारक को किया जायेगा |
पर अगर आप कोई ऐसा उत्पाद चाहते है जो परिपक्वता पर आपको मिलने वाली राशि कि गारंटी दे तो आप यहाँ क्लिक करिए और
SBI का स्मार्ट प्लेटिना Assure के बारे में पढ़िए
ऐसा ही प्लान फ्यूचर जनरली का भी है यहाँ क्लिक करके पढ़िए
यदि आप इससे भी कम अवधि तक प्रीमियम देने वाली LIC की ही पालिसी के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके जीवन लाभ के बारे में पढ़ सकते है | ये भी LIC की एक बेहतरीन योजना है |
उदाहरण
रोहन कि आयु 30 साल है और उसने 10 लाख रू के बीमाधन कि एक पालिसी 21 साल कि अवधि के लिए लेता है | तो इसमें रोहन को 18 साल तक प्रीमियम देना होगा | इसके लिए रोहन को 50851 (बिना टैक्स के) रू का भुगतान करना होगा | टैक्स अगले साल से कम हजाएगा | मासिक भुगतान 4329 (बिना टैक्स के) रू का होगा |
पालिसी पूरी होने पर यानि कि इस उदहारण के अनुसार 21 साल बाद रोहन को बीमा राशि के रूप में 10 ,00,000 के साथ-साथ 10,29,000 रु बोनस के रूप मे (इस पालिसी में अभी घोषित बोनस के दर के अनुसार) भविष्य में बोनस कि दर ज्यादा भी हो सकती है, इस स्थिति में संचित बोनस और भी ज्यादा हो सकता है | और फ़ाइनल एडिशन बोनस के रूप में 1,00 ,000 रु होगा (यह वर्तमान दर के अनुसार है) यानि कि कुल मिला कर 21,29,000 रु का कुल भुगतान रोहन को परिपक्वता पर मिलेगा जब कि पूरी पालिसी अवधि में रोहन ने केवल 9,37,054 रु का भुगतान किया है वो भी किश्तों में |
परिपक्वता लाभ को 5 /10 या 15 साल कि सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक किश्तों में भी ले सकते है | इस तरह से किश्तों मई पैसा लेने पर आपको ब्याज भी मिलता है | बस आपको 3 महीने पाहिले ये बताना होगा कि आपको कितने साल कि किश्ते सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक किस तरह से लेनी है |
LIC की साईट पर जीवन लाभ के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करिए
मृत्यु लाभ
यदि पालिसी चालू अवस्था मे है और बीमाधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी हो तो भविष्य के सारे प्रीमियम माफ़ कर दिए जायेंगे और नॉमिनी को सालाना आय लाभ (annual income benefit) के रूप में बीमाधन का 10% पूरी बची हुयी अवधि तक (आखिरी साल को छोड़ कर) मिलता रहेगा, और पालिसी अवधि के अंत में बीमाधन का 110 % के साथ- साथ संचित बोनस और FAB (अगर हुआ तो) एक मुश्त दे दिया जाता है, जो कि बीमाधन का 110% यानि कि 11,00,000 के साथ साथ बोनस के 10,29,000 और FAB के 1,00,000 यानि कि कुल मिला कर 22,29,000 का भुगतान किया जाता है,और अवधि पूरी होने के कारण पालिसी बंद हो जाती है |
मृत्यु लाभ को 5 /10 या 15 साल कि सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक किश्तों में भी ले सकते है | इस तरह से किश्तों मई पैसा लेने पर आपको ब्याज भी मिलता है |
जीवन लक्ष्य कि ये विशेषता है कि बीमा धारक के न रहने पर भी उसका लक्ष्य पूरा होता है |
LIC जीवन लक्ष्य पालिसी का अपने लिए प्रीमियम निकलने के लिए आप यहाँ क्लिक करिए |
अन्य लाभ
चुकता मूल्य
यदि आप 2 साल बाद किसी भी साल नियत समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते तो आपकी पालिसी चुकता हो जाती है | चुकता पालिसी में बीमा बंद नहीं होता बल्कि घटे हुए बीमाधन के साथ बची हुयी अवधि के लिए चलता रहता है | चुकता मूल्य कि पालिसी को आप अगले 5 साल में दोबारा चालू कर सकते है |
प्रीमियम पर छूट
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में आपको दो तरह कि छूट पा सकते है
A प्रीमियम भुगतान बारंबारता के आधार पर
यदि आप प्रीमियम का भुगतान सालाना करते है तो आपको 2 % की छूट छमाही पर 1% कि छूट उपलब्ध होती है |
B उच्च बीमा धन की छूट
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 पालिसी में आपको ज्भीयदा बीमा धन लेने पर भी छूट मिलती है जो इस प्रकार से है :
बीमा धन 2 लाख से 4.9 लाख के बीच है तो आपको 2% की छूट
बीमा धन 5 लाख से से ज्यादा है तो आपको 3 % की छूट उपलब्ध है |
फ्री लुक
आप अपनी पोलिसी का बांड मिलने के बाद एक बार फिर से अपनी पालिसी लेने के फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सकते है ये अवधि 15 दिन की होती है और ये आपको आपकी पालिसी बांड मिलने के दिन से शुरू होती है | अगर आप इस विकल्प का प्रयोग करते है तो आपको आपका जमा किया गया प्रीमियम आपको वापस कर दिया जायेगा पर इसमें से इतने समय तक के चार्ज / मेडिकल चार्ज अगर आपका मेडिकल हुआ हो तो काट लिया जायेगा |
ऋण
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में यदि 2 पूरे साल का प्रीमियम जमा हो गया हो तो आप जरूरत पड़ने पर इस पालिसी पर ही ऋण ले सकते है | ये ऋण या लोन उस समय आपके समर्पण मूल्य पर निर्भर होता है |
चालू पालिसी में लोन समर्पण मूल्य का 90% होता है |
अनुग्रह अवधि
किसी भी परिस्थिति मे यदि आप निर्धारित समय अवधि पर अपना प्रीमियम जमा नहीं कर पाते है तो आपको बीमा कंपनी कुछ दिनों कि छूट अपनी तरफ से देती है | सालाना छमाही और तिमाही प्रीमियम की दशा में ये छूट 30 दिन कि होती है और मासिक प्रीमियम की स्थिति में ये छूट 15 दिन कि होती है |
अगर आप इस अवधि में अपना प्रीमियम जमा करा देते है तो उसे समय पर जमा किया हुआ मान लिया जायेगा और इस अवधि में आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देनी होती |
इस अवधि में बीमा का कवर चलता रहता है और अगर इस अवधि में मृतु दावा आता है तो LIC उसका भुगतान करती है बस आखिरी बकाया प्रीमियम कट लिया जाता है |
पुनर्जीवन
यदि किसी कारन आपकी पालिसी बंद हो गयी हो तो आप इस पालिसी को अगले पांच साल तक पिछला सारा बकाया प्रीमियम और ब्याज देकर इस पालिसी को दोबारा शुरू करके आप अपनी पालिसी की सारी सुविधाये फिर से पा सकते है |
नामांकन
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में नामांकन कि सुविधा उपलब्ध है
समनुदेशन
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 मे आपको समनुदेशन की सुविधा दी गयी है |
रायडर
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में 2 रायडर उपलब्ध है | जो निम्न प्रकार से है :-
1 एक्स्सिडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी रायडर :-
यदि बीमाधारक की मृत्यु किसी एक्स्सिडेंट के कारण होती है तो नोमिनो को एक बीमा राशि अतिरिक्त मिलती है | परन्तु यदि बीमा धारक किसी तरह से अपंग हो गया हो तो इस व्यक्ति को पूरा बीमाधन 10 सामान सालाना किश्तों में मिलता है |
इस रायडर को आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर ले सकते है
2 टर्म एस्सुरांस रायडर :-
यदि बीमाधारक कि मृत्यु हो जाती है तो बीमाधारक के नॉमिनी को एक बीमा राशि का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है | ये रायडर भी अतिरिक्त प्रीमियम देकर लिया जा सकता है | ध्यान रहे कि इसकी अधिकतम सीमा 25 लाख ही है |
समर्पण
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 में यदि 2 पूरे साल के प्रीमियम का भुगतान हो गया है तो जरूरत होने पर इस पालिसी का समर्पण किया जा सकता | हालाँकि समर्पण करने प् ग्राहक को पैसे का नुकसान होगा | आपको सलाह दी जाती है कि आप समर्पण से बचे और अगर कोई ऐसी आपात स्थिति आ ही जाये तो आप पालिसी का समर्पण करने कि आप अपनी पालिसी को चुकता कर दे |
चुकता करने का अर्थ है कि आप पालिसी में आगे के प्रीमियम का भुगतान न करे, और इस पालिसी का समर्पण भी न करे | तो आपकी ये पालिसी चुकता हो जाती है यानि कि घटे हुए बीमाधन के साथ परिपक्वता तक ये पालिसी चलती रहेगी |
जब भी आपकी आर्थिक स्थित सामान्य हो जाये तो आप अपनी पालिसी को पाहिले बकाया प्रीमियम से 5 साल के अन्दर अपनी पालिसी को पोलिसारे बकाया प्रीमियम का ब्याज सहित भुगतान करके दोबारा शुरू कर सकते है | इसे रिवायवल या पुनर्जीवन कहा जाता है | यहाँ ये जानना भी जरूरी है कि पालिसी के पुनर्जीवन के बाद आपकी पालिसी पुनः सारे फायदों के साथ फिर से शुरू हो जाती है |
टैक्स लाभ
जीवन लक्ष्य Jeevan Lakshay टेबल 933 मे दिए गए सभी प्रीमियमो पर आपको 80 C के अंतर्गत ताक्स्क में छूट मिलती है और इस प्लान मे आपको जो भी लाभ मिलते है वो सभी पूरी तरह सर कर मुक्त होते है यानि कि किसी भी धनराशि पर आपसे कोई भी टैक्स नहीं लगता है |
Pingback: January 2022 Best LIC Jeevan Umang जीवन उमंग टेबल 945 हिंदी में » JeevanBimaTraining