सेल्स में सफलता के 10 चरण

About Course

इस कोर्से में आपको क्या मिलेगा 

इस कोर्स में हम सीखेंगे कि सेल्स में सफलता सुनिश्चित कैसे कि जा सकती है | हम सभी अपने जीवन में जो कुछ भी करते है, उसमे किसी न किसी अनुपात में सेल्स होती ही है | हम चाहे सेल्स को कितना भी न पसंद करे पर इस मानव जीवन में चाहते हुए या न चाहते हए हमें सेल्स करनी ही पड़ती है |

तो जब इस सेल्स से पीछा छूटता ही नहीं है तो क्यों न हम इसे करने में अपनी कुछ ऊर्जा लगा दे और इसी सेल्स को दिखा दे कि उसका पाला किससे पड़ा है | हमें इस सेल्स को अपना रूप दिखाना ही होगा |

कोर्स में कितने विडियो है ?

इस विडिओ के सारे 12 विडियो में से पहिला इस कोर्स का परिचय का है | अगले दस विडियो यानि कि दूसरे से दसवें विडियो तक हर विडियो में सफलता के 10 चरण बताये गए है | और अंतिम विडियो में आपके समस्त ग्राहकों का डेटा बेस इस सफलता के शिखर तक कैसे मैनेज करना है बताया गया है |

इस कोर्स में कुल बारह विडियो के माध्यम से बताया गया है कि सफलता के शिखर तक पहुचने में कौन- कौन से पड़ाव या सीढ़ियाँ  है जिन्हें अगर हम सीख ले तो कोई हमें सफल होने से रोका नहीं सकता |

यहाँ बताये गए सफलता के सभी 10 चरण कर काल खंड में जांचे परखे जा चुके है और समय की कसौटी पर हर बार खरे उतरे है |

आपको इन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए बहुत धर्य के साथ अपनाना होगा 

परिणाम

इस कोर्स को कर लेने के बाद आप जिस किसी भी ग्राहक के साथ ये सारे चरण या स्टेप्स पूरे कर लेते है वो आपसे कुछ भी पूछेगा नहीं, बल्कि आपसे कहेगा “भाईसाहब ये 2 लाख रु आये है देख लीजिये क्या करना है” 

 

हो गया न आपका सपना सच

Show More

What Will You Learn?

  • आपको सफलता के लिए तैयारी करने के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन
  • आपको सफलता के लिए जरूरी 10 चरणों का बोध
  • आप को इन्हें कैसे डील / हैंडल करना है
  • इन 10 चरणों के नाम क्या है
  • आप इन दो चरणों को अलग- अलग कैसे पहिचानेगे
  • आप को आगे जाने के लिए क्या- क्या करना होगा

Course Content

सेक्शन 1
इस सेक्शन में हम आपको सफलता के लिए बताये गए 10 चरणों के सफ़र पर चलने के लिए आपको तैयार करेंगे

  • सेक्शन 1 पाठ 1 इस कोर्स का परिचय
    08:06

सेक्शन 2
इस सेक्शन के अगले 10 वीडियो में हम आपको सफलता के 10 चरणों के बारे में बतायेगे ये विवरण तीन खंडो में विभाजित होंगे पहिला इस चरण का नाम दूसरा हम इस चरण को कैसे पहिचानेगें तीसरा हम क्या करे कि अगले चरण पर पहुँच जाये

सेक्शन 3
इस चरण में आपको आपके ग्राहकों का डेता बेस के रख रखाव के बारे में बात कि जाएगी कि आप कैसे अपने हर ग्राहक के चरण को ट्रैक कर सकते है |

Student Ratings & Reviews

No Review Yet
No Review Yet