You are currently viewing LIC Jeevan Labh in Hindi जीवन लाभ हिंदी टेबल 936 Best Plan
Jeevan Labh जीवन लाभ टेबल 936

LIC Jeevan Labh in Hindi जीवन लाभ हिंदी टेबल 936 Best Plan

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 का परिचय

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 एक नॉन लिंक्ड (यानि कि इसका शेयर बाज़ार से कोई सम्बन्ध नहीं है), सीमित भुगतान अवधि की बन्दोबस्ती योजना है | इसकी शुरूआत 01 फरबरी 2020 से की गयी है | इसके पाहिले ये प्लान टेबल न. 836 था पर अब कुछ परिवर्तन के साथ इसका टेबल न. 936 कर दिया गया है |

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में सीमित समय तक ही भुगतान करना होता है, जो कि अलग अलग पालिसी अवधि में अलग- अलग लेकिन फिक्स है |

उदाहरन 15 साल की पालिसी के लिए केवल 10 साल,

21 साल कि अवधि के लिए 15 साल और

25 साल की पालिसी में 16 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है |

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 कि मुख्य बातें

  • आकर्षक बोनस के द्वारा पूँजी में वृद्धि
  • सीमित भुगतान अवधि
  • 4 तरह के राइडर चुनने का विकल्प
  • परिपक्वता और मृत्यु लाभ को किश्तों में लेने का विकल्प
  • ये एक सहभागी पालिसी है यानि कि LIC के प्रॉफिट में हिस्सेदारी रखने वाली पालिसी है |
  • राइडर के लाभ के कारण बच्चो के विवाह और पढाई के लिए बेहतरीन योजना
  • प्रीमियम का भुगतान करते समय आयकर की धारा 80 C के अंतर्गत कर में नियमानुसार छूट का प्रावधान
  • पूरी परिपक्वता राशि आय कर कि धारा 10 (10 D) के अंतर्गत आय कर से मुक्त है |
  • प्रीमियम भुगतान के चार विकल्प सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक में से अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है |
  • 15 दिन तक का फ्री लुक पीरियड (पालिसी को परखने की सुविधा) उपलब्ध
  • उत्पाद का प्रकार

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 एक सीमित प्रीमियम भुगतान बन्दोवस्ती योजना है |

आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……

अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |

प्लान लेने के चरण

स्टेप 1 बीमा राशि का चुनाव करिए

स्टेप 2 पालिसी अवधि का चुनाव करिए

स्टेप 3 आपकी आयु पर प्रीमियम निकालिए

स्टेप 4 अपने एजेंट को जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट कीजिये और आपका बीमा हो जायेगा

कौन ले सकता है ये योजना

प्लान पैरामीटर

प्रवेश आयु

न्यूनतम 8 साल अधिकतम 59 साल 16 साल की पालिसी के लिए

54 साल 21 साल की पालिसी के लिए

50 साल 25 साल की पालिसी के लिए

परिपक्वता पर अधिकतम आयु

अधिकतम 75 साल

बीमा धन

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में न्यूनतम बीमाधन 2 लाख है इससे ज्यादा बीमा धन लेने पर 10000 के गुणको में उपलब्ध है | अधिकतम बीमा राशि कोई सीमा नहीं है, पर ये आपकी प्रीमियम अदा करने की सामर्थ्य पर निर्भर करेगा |

प्रीमियम बारंबारता

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 मे प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना छमाही तिमाही और मासिक में से किसी भी विकल्प का चयन अपनी सुविधानुसार किया जा सकता है |

पालिसी अवधि

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में आप 16 साल, 21 साल, और 25 साल के लिए पालिसी लेने का चुनाव कर सकते है |

प्रीमियम भुगतान अवधि

10 साल, इसके लिए आपको 16 साल का पालिसी लेनी होगी

15 साल, इसके लिए आपको 21 साल का पालिसी लेनी होगी और

16 साल, इसके लिए आपको 25 साल का पालिसी लेनी होगी

परिपक्वता लाभ

पालिसी की अवधि पूरी होने पर पोलसी परिपक्वव हो जाती है और परिपक्वता पर पूरी बीमा राशि के साथ पूरी अवधि का संचित सिंपल रिविसनरी बोनस और फ़ाइनल एडिशनल बोनस का भुगतान पॉलिसी धारक को किया जायेगा |

पर अगर आप कोई ऐसा उत्पाद चाहते है जो परिपक्वता पर आपको मिलने वाली राशि कि गारंटी दे तो आप यहाँ क्लिक करिए और

SBI का स्मार्ट प्लेटिना Assure के बारे में पढ़िए

ऐसा ही प्लान फ्यूचर जनरली का भी है यहाँ क्लिक करके पढ़िए

परिपक्वता लाभ को एक मुश्त या किश्तों में कैसे भी लिया जा सकता है |

ये किश्ते 5 / 10 या 15 साल के लिए ली जा सकती है |

यदि परिपक्वता किश्तों मे ली जा रही है तो इसे सालाना, छमाही तिमाही या मासिक भी ले सकते है |

सबसे अच्छी बात ये है कि आप कुछ पैसा एकमुश्त और कुछ पैसा किस्तों में भी ले सकते है |

उदाहरण

रोहन कि आयु 30 साल है और उसने 5 लाख रू के बीमाधन कि एक पालिसी 25 साल कि अवधि के लिए लेता है | तो इसमें रोहन को 16 साल तक प्रीमियम देना होगा | इसके लिए रोहन को 22709 रू का भुगतान करना होगा | मासिक भुगतान 1993 रू का होगा |

पालिसी पूरी होने पर यानि कि इस उदहारण के अनुसार 25 साल बाद रोहन को बीमा राशि के रूप में 5,00,000 के साथ-साथ 6,25,000 रु बोनस के रूप मे (इस पालिसी में अभी घोषित बोनस के दर के अनुसार) भविष्य में बोनस कि दर ज्यादा भी हो सकती है, इस स्थिति में संचित बोनस और भी ज्यादा हो सकता है | और फ़ाइनल एडिशन बोनस के रूप में 2,25,000 रु होगा (यह वर्तमान दर के अनुसार है ) यानि कि कुल मिला कर 13,50,000 रु का कुल भुगतान रोहन को परिपक्वता पर मिलेगा जब कि पूरी पालिसी अवधि में रोहन ने केवल 3,63,843 रु का भुगतान किया है वो भी किश्तों में |

अब अगर रोहन अपनी परिपक्वता 10 सालाना किश्तों में लेना चुनेगे तो रोहन को सालाना 1,73,043 रु का सालाना भुगतान अगले 10 साल तक होता रहेगा |

LIC की साईट पर जीवन लाभ के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करिए

मृत्यु लाभ

किसी भी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु कि दशा में इस पोलसी के अंतर्गत पूरी बीमा राशि के साथ-साथ मृत्यु के समय तक का संचित सिंपल रिविसनरी बोनस और यदि मृत्यु दावा 15 साल बाद आया तो फ़ाइनल एडिशनल बोनस का भुगतान भी मृत्यु दावे के साथ नॉमिनी को किया जायेगा |

मृत्यु लाभ को एक मुश्त या किश्तों में भी लिया जा सकता है |

ये किश्ते 5 / 10 या 15 साल के लिए ली जा सकती है |

यदि मृत्यु लाभ किश्तों मे ली जा रही है तो इसे सालाना, छमाही तिमाही या मासिक भी ले सकते है |

सबसे अच्छी बात ये है कि आप कुछ पैसा एकमुश्त और कुछ पैसा किस्तों में भी ले सकते है |

इस विकल्प का चुनाव केवल बीमाधारक ही कर सकते है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी कर सकते है |

लेकिन नॉमिनी इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकते |

अन्य लाभ

चुकता मूल्य

यदि आप 2 साल बाद किसी भी साल नियत समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते तो आपकी पालिसी चुकता हो जाती है | चुकता पालिसी में बीमा बंद नहीं होता बल्कि घटे हुए बीमाधन के साथ बची हुयी अवधि के लिए चलता रहता है | चुकता मूल्य कि पालिसी को आप अगले 5 साल में दोबारा चालू कर सकते है |

प्रीमियम पर छूट

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में आपको दो तरह कि छूट पा सकते है

A प्रीमियम भुगतान बारंबारता के आधार पर

यदि आप प्रीमियम का भुगतान सालाना करते है तो आपको 2 % की छूट छमाही पर 1% कि छूट उपलध होती है |

B उच्च बीमा धन की छूट

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 पालिसी में आपको ज्भीयदा बीमा धन लेने पर भी छूट मिलती है जो इस प्रकार से है :

बीमा धन 5 लाख से 9.9 लाख के बीच है तो आपको 1.25% की छूट

बीमा धन 10 लाख से 14.9 लाख के बीच है तो आपको 1.50 % की छूट और

बीमा धन 15 लाख से से ज्यादा है तो आपको 1.75% की छूट उपलब्ध है |

फ्री लुक

आप अपनी पोलिसी का बांड मिलने के बाद एक बार फिर से अपनी पालिसी लेने के फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सकते है ये अवधि 15 दिन की होती है और ये आपको आपकी पालिसी बांड मिलने के दिन से शुरू होती है | अगर आप इस विकल्प का प्रयोग करते है तो आपको आपका जमा किया गया प्रीमियम आपको वापस कर दिया जायेगा पर इसमें से इतने समय तक के चार्ज / मेडिकल चार्ज अगर आपका मेडिकल हुआ हो तो काट लिया जायेगा |

ऋण

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में यदि 3 पूरे साल का प्रीमियम जमा हो गया हो तो आप जरूरत पड़ने पर इस पालिसी पर ही ऋण ले सकते है | ये ऋण या लोन उस समय आपके समर्पण मूल्य पर निर्भर होता है |

चालू पालिसी में लोन समर्पण मूल्य का 90% होता है, जबकि चुकता पालिसी में ये लोन समर्पण मूल्य का 80% तक ही होता है |

अनुग्रह अवधि

किसी भी परिस्थिति मे यदि आप निर्धारित समय अवधि पर अपना प्रीमियम जमा नहीं कर पाते है तो आपको बीमा कंपनी कुछ दिनों कि छूट अपनी तरफ से देती है | सालाना छमाही और तिमाही प्रीमियम की दशा में ये छूट 30 दिन कि होती है और मासिक प्रीमियम की स्थिति में ये छूट 15 दिन कि होती है |

अगर आप इस अवधि में अपना प्रीमियम जमा करा देते है तो उसे समय पर जमा किया हुआ मान लिया जायेगा और इस अवधि में आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देनी होती |

इस अवधि में बीमा का कवर चलता रहता है और अगर इस अवधि में मृतु दावा आता है तो LIC उसका भुगतान करती है बस आखिरी बकाया प्रीमियम कट लिया जाता है |

पुनर्जीवन

यदि किसी कारन आपकी पालिसी बंद हो गयी हो तो आप इस पालिसी को अगले पांच साल तक पिछला सारा बकाया प्रीमियम और ब्याज देकर इस पालिसी को दोबारा शुरू करके आप अपनी पालिसी की सारी सुविधाये फिर से पा सकते है |

नामांकन

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में नामांकन कि सुविधा उपलब्ध है

समनुदेशन

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 मे आपको समनुदेशन की सुविधा दी गयी है |

रायडर

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में 4 रायडर उपलब्ध है | जो निम्न प्रकार से है :-

1 एक्स्सिडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी रायडर :-

यदि बीमाधारक की मृत्यु किसी एक्स्सिडेंट के कारण होती है तो नोमिनो को एक बीमा राशि अतिरिक्त मिलती है | परन्तु यदि बीमा धारक किसी तरह से अपंग हो गया हो तो इस व्यक्ति को पूरा बीमाधन 10 सामान सालाना किश्तों में मिलता है |

इस रायडर को आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर ले सकते है

2 टर्म एस्सुरांस रायडर :-

यदि बीमाधारक कि मृत्यु हो जाती है तो बीमाधारक के नॉमिनी को एक बीमा राशि का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है | ये रायडर भी अतिरिक्त प्रीमियम देकर लिया जा सकता है | ध्यान रहे कि इसकी अधिकतम सीमा 25 लाख ही है |

3 न्यू क्रिटीकल इलनेस बेनिफिट रायडर

4 प्रीमियम वेवर बेनिफिट रायडर

बच्चो के लिए ली जगयी पालिसी में बेहद उपयोगी होता है | पिता की असामयिक मृत्यु कि दशा में आगे के प्रीमियम माफ़ हो जाये है और इनका भुगतान LIC के द्वारा किया जायेगा |

समर्पण

जीवन लाभ (Jeevan Labh) टेबल 936 में यदि 2 पूरे साल के प्रीमियम का भुगतान हो गया है तो जरूरत होने पर इस पालिसी का समर्पण किया जा सकता | हालाँकि समर्पण करने प् ग्राहक को पैसे का नुकसान होगा | आपको सलाह दी जाती है कि आप समर्पण से बचे और अगर कोई ऐसी आपात स्थिति आ ही जाये तो आप पालिसी का समर्पण करने कि आप अपनी पालिसी को चुकता कर दे |

चुकता करने का अर्थ है कि आप पालिसी में आगे के प्रीमियम का भुगतान न करे, और इस पालिसी का समर्पण भी न करे | तो आपकी ये पालिसी चुकता हो जाती है यानि कि घटे हुए बीमाधन के साथ परिपक्वता तक ये पालिसी चलती रहेगी |

जब भी आपकी आर्थिक स्थित सामान्य हो जाये तो आप अपनी पालिसी को पाहिले बकाया प्रीमियम से 5 साल के अन्दर अपनी पालिसी को पोलिसारे बकाया प्रीमियम का ब्याज सहित भुगतान करके दोबारा शुरू कर सकते है | इसे रिवायवल या पुनर्जीवन कहा जाता है | यहाँ ये जानना भी जरूरी है कि पालिसी के पुनर्जीवन के बाद आपकी पालिसी पुनः सारे फायदों के साथ फिर से शुरू हो जाती है |

 

This Post Has 3 Comments

Comments are closed.