विषयसूची / Table of Contents
Monthly Income Advantage Plan मंथली इनकम एडवांटेज प्लान की मुख्य बाते
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान Monthly Income Advantage Plan की कुछ मुख्य खूबियाँ निम्न प्रकार से है :-
- आप मंथली इनकम एडवांटेज प्लान Monthly Income Advantage Plan में अलग-अलग प्रीमियम देने की अवधि, और पालिसी अवधि के कॉम्बिनेशन (संयोग ) के 15 उपलब्ध विकल्पों में से किसी का भी चुनाव (पालिसी कि शर्तो के अनुसार) कर सकते है |
- पालिसी कि परिपक्वता पर एक मुश्त धनराशि के रूप में संचत बोनस और टर्मिनल बोनस का भुगतान |
- किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में मृत्यु होने कि दशा में ये तीन लाभ दे होंगे
- बीमा धन का एक मुश्त भुगतान
- आगे के सारे किश्त माफ़ कर दिए जायेंगे
- पालिसी अवधि में उपलब्ध सभी लाभों (उत्तरजीविता और परिपक्वता लाभों ) का भुगतान ज्यो का त्यों होगा ही |
- गारन्टीड मासिक भुगतान को 10 /20 या 30 साल के लिए किया जा सकता है | जो कि प्रीमियम दे अवधि के तुरंत बाद शुरू हो जायेगा |
- ग्राहक यदि चाहे तो आपने सुरक्षा कवच को उपलब्ध 4 राइडर्स को चुन कर और बढ़ा सकता है |
- भारतीय आय कर अधिनियम के नियमानुसार दिए गए प्रीमियम के साथ-साथ उत्तरजीविता लाभ और परिपक्वता लाभ में भी छूट उपलब्ध होगी|
आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……
अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |
मंथली इनकम एडवांटेज प्लान लेने के चरण
पहिला चरण
आप अपनी सुविधा और सहजता के अनुसार दिए जा सकने वाले प्रीमियम का चुनाव करिए | बस ध्यान रखियेगा कि ये कम से कम 25000 रु सालाना होना ही चाहिए |
दूसरा चरण
आपनी सुविधा के अनुसार चुने कि आप कितने साल प्रीमियम देना चाहते है | ये पालिसी अवधि से अलग है | इसे ऐसे समझे कि अगर आपने 15-45 चुना तो इसका मतलब है कि प्रीमियम 15 साल देना है और आपकी पालिसी 45 साल तक चलती रहेगी, बिना प्रीमियम दिए वो भी सारे फायदों (उत्तरजीविता लाभ, परिपक्वता लाभ और मृत्यु लाभों के साथ) के साथ चलती रहेगी |
तीसरा चरण
चुने गए प्रीमियम देने की अवधि के आधार पर उपलब्ध पॉलिसी अवधि का चुनाव करिए
चौथा चरण
गारन्टीड मासिक भुगतान की अवधि का चुनाव करिये |
Monthly Income Advantage Plan में उपलब्ध प्रीमियम देय अवधि और पॉलिसी अवधि
आइये एक नज़र देख लेते है कि MAX लाइफ insurance ने अपने ब्रोशर में पॉलिसी के बारे में प्रवेश आयु / परिपक्वता आयु / प्रीमियम देय अवधि / पालिसी अवधि / न्यूनतम और अधिकतम बीमा धन के बारे में क्या दिया है …
मंथली इनकम एडवांटेज प्लान में मृत्यु लाभ
किसी भी पालिसी धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु कि दशा में पालिसी धारक के परिवार को निम्नलिखित लाभ दिए जाते है, बशर्ते है कि पालिसी चालू स्थिति में हो यानि कि इस पालिसी में अभी तक के सारे बकाया प्रीमियम समय पर चूकाये गए हो :-
इस स्थिति में कम्पनी तीन कैलकुलेशन निकलेगी | वो तीनो नीचे लिखी है ….. और मृत्यु कि दशा में मिलने वाली धनराशि इन तीनो में से जो सबसे ज्यादा होगी दी जाएगी |
सालाना प्रीमियम का 11 गुना
मृत्यु तक चुकाए गए सारे प्रीमियम का 105 %
मृत्यु पर देय बीमा धन
इनमे से जो सबसे ज्यादा होगा उसका भुगतान किया जायेगा और साथ के साथ पालिसी इस भुगतान के बाद भी चलती रहेगी वो भो पूरे फायदों के साथ ….
मंथली इनकम एडवांटेज प्लान में उत्तरजीविता लाभ
इस पालिसी में उत्तरजीविता लाभ जिसे सर्वाइवल बेनिफिट भी कहते है भी उपलब्ध है | ये हर महीने मिलता है | उत्तरजीविता लाभ के रूप में आपके बीमाधन का 10% सालाना मिलता है जिसे 12 से भाग लगा कर मासिक रूप से दिया जाता है |
उदाहरण
यदि आपका बीमा धन 1937984 ( ये 25 साल कि आयु पर 1 लाख के प्रीमियम पर 25 साल के पालिसी अवधि और 15 साल के PPT (प्रीमियम देय अवधि) पर आता है) तो उत्तरजीविता लाभ के रूप में सालाना 193798 हुआ जो कि 16149 रु कि मासिक किश्त के रूप में मिलता रहेगा |
अब आपके मन में आ रहा होगा कि ये मासिक किश्त मिलेगी कब तक ? तो उत्तर है पालिसी कि समाप्ति तक
आप भी अपने लिए इस पालिसी का प्रीमियम कैलकुलेट करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करिए
मंथली इनकम एडवांटेज प्लान मे परिपक्वता लाभ
जब आपको ये मासिक उत्तरजीवित लाभ मिलना बंद होगा तो पालिसी समाप्त हो जाएगी और इस पालिसी में आपको परिपक्वता लाभ के रूप में पूरे पालिसी अवधि में संचित सामान्य बोनस और टर्मिनल बोनस का भुगतान किया जाता है |
गारंटीड प्रोडक्ट के लिए आप SBI लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना भी देख सकते है |इसे जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करिए
SBI लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना के परिपक्वता लाभ कैलकुलेट करने के लिए आप यहाँ क्लिक करिए
उपलब्ध राइडर
मंथली इनकम एडवांटेज प्लान Monthly Income Advantage Plan में चार राइडर उपलब्ध है | राइडर का मतलब है कम प्रीमियम में अतिरिक्त लाभ | पर चूँकि इसे राइडर कहा जाता है इसलिए इसे लेने के लिए मूल (बेसिक) पालिसी का होना जरूरी होता है |
इसके लिए कुछ और बाते भी ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे सभी राइडर का प्रीमियम मूल पालिसी के 30 % से ज्यादा नहीं होना चाहिए, और किसी भी राइडर का बीमा कवर मूल पालिसी से ज्यादा नहीं हो सकता | इस पालिसी में चार अलग-अलग राइडर लेने का विकल्प होता है | राइडर लेना पूरी तरह से वैकल्पिक होता है |
आप इनमे से कोई भी एक या ज्यादा और चाहे तो चारो को एक साथ ले सकते है | बस राइदर कि शर्ते पूरी हो रही हो |
आइये इसके बारे में एक-एक करके समझ लेते है :-
- क्रिटिकल इलनेस एंड डिसेबिलिटी राइडर किसी भी गंभीर बीमारी (ब्रोशर में इन गंभीर बीमारियों कि कोई लिस्ट नहीं दी गयी है) के होने कि पुष्टि होने पर पूर्ण स्थयी अपंगता होने पर इस राइडर में लिए गए बीमाधन का भुगतान कर दिया जाता है |
- टर्म प्लस राइडर किसी भी तरह से मृत्यु होने पर इस राइडर में लिए गए बीमाधन का भुगतान कर दिया जाता है |
- एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलमेंट राइडर एक्सीडेंट के कारण मृत्यु होने या अपंगता होने पर इस राइडर में लिया गया बीमा धन दिया जायेगा |
- COVID-19 एक साल का टर्म राइडर इस राइडर को लेने पर कोविड होने या इसके कारण मृत्यु को को कवर किया जाता है | ये एक साल के लिए लागू होता है | कोविड होने या इसके कारण मृत्यु पर इस राइडर में लिया गया बीमाधन दिया जाता है |
परिद्रश्य यदि पालिसी धारक अंत तक जीवित रहते है
सिंह साहब की आयु 40 साल है | इन्होने सालाना 2 लाख रु का प्रीमियम मंथली इनकम एडवांटेज प्लान Monthly Income Advantage Plan में 10 साल तक दिया और 30 साल का पालिसी टर्म चुना | तो आइये देखते है कि अगर सिंह साहब पूरी अवधि तक जीवित रहते है तो सिंह साहब का ये प्लान किस तरह काम करेगा और सिंह साहब को इस प्लान में कब- कब क्या – क्या मिलेगा |
सिंह साहब शुरू से 10 साल तक हर साल 2 लाख रो के प्रीमियम का भुगतान करेंगे
PPT (प्रीमियम देने कि अवधि समाप्त होने के बाद) सिंह साहब को हर साल 1,18,920 रु का गारन्टीड भुगतान अगले 20 साल तक (पालिसी समाप्त होने तक) लगातार होता रहेगा | 20 साल में कुल 23,78,400 रु का भुगतान आपको हो जायेगा |
अब पालिसी कि अवधि की समाप्ति पर सिंह साहब को बोनस और टर्मिनल बोनस के रूप में 3,93,242 रु (@4%) और 42,87,732 रु (8%) का भुगतान और होगा | (ध्यान दे कि ये 4% या 8% कि धनराशि IRDA के निर्देशों के अनुसार उदाहरन के रूप में बताने का निर्देश है |
परिद्रश्य यदि पालिसी धारक की बीच में ही मृत्यु हो जाये
सिंह साहब की आयु 40 साल है | इन्होने सालाना 2 लाख रु का प्रीमियम मंथली इनकम एडवांटेज प्लान Monthly Income Advantage Plan में 10 साल तक देना था और 30 साल का पालिसी टर्म चुना था | तो आइये देखते है कि अगर सिंह साहब की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु दुसरे ही साल हो गयी हो तो ये प्लान किस तरह काम करेगा और सिंह साहब को इस प्लान में कब- कब क्या – क्या मिलेगा |
सिंह साहब शुरू से 10 साल तक हर साल 2 लाख ररु के प्रीमियम का भुगतान करना था लेकिन सिंह साहब कि मृत्यु 2 साल बाद ही हो गयी
मृत्यु होने पर परिवार को 22,00,000 रु का एक मुश्त भुगतान कर दिया जायेगा |
आगे के बचे हुए 10 प्रीमियम माफ़ कर दिए जायंगे |
PPT (प्रीमियम देने कि अवधि समाप्त होने के बाद) सिंह साहब के परिवार को हर साल 1,18,920 रु का गारन्टीड भुगतान अगले 20 साल तक (पालिसी समाप्त होने तक) लगातार होता रहेगा | 20 साल में कुल 23,78,400 रु का भुगतान आपको हो जायेगा |
अब पालिसी अवधि की समाप्ति पर सिंह साहब को बोनस और टर्मिनल बोनस के रूप में 3,93,242 रु (@4%) और 42,87,732 रु (8%) का भुगतान और होगा | (ध्यान दे कि ये 4% या 8% कि धनराशि IRDA के निर्देशों के अनुसार उदाहरन के रूप में बताने का निर्देश है |