You are currently viewing SBI Smart Platina Plus Guaranteed Pay out एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस प्लान : हर पे-आउट गारंटीड
SBI Smart Platina Plus स्मार्ट प्लेटिना प्लस

SBI Smart Platina Plus Guaranteed Pay out एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस प्लान : हर पे-आउट गारंटीड

विषयसूची / Table of Contents

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस): Guaranteed Pay out Plan, मिलने वाली धनराशि की गारंटी

परिचय

SBI Smart Platina Plus स्मार्ट प्लेटिना प्लस एक सीमित प्रीमियम, गैर सहभागी, चुनी गयी अवधि के लिए गारंटीड पे आउट वाली एक योजना है | आइये आज इसके बारे में विस्तार से हर छोटी और जरूरी बात अपनी हिंदी भाषा में समझ लेते है |

जब भी हम कोई जीवन बीमा का प्लान लेते हैं तो एक चीज हमारे मन में हमेशा प्रश्न के रूप में उत्पन्न होती है कि जीवन बीमा एजेंट हमें जो रकम बता रहे हैं क्या वह मिलेगी ? और इसका समाधान है, SBI Smart Platina Plus स्मार्ट प्लेटिना प्लस  |  हम अगर इस प्रश्न को इसी एजेंट से पूछते हैं तो उनका जवाब यह होता है कि जी हां आप को मिलने वाली धनराशि लगभग इतनी ही होगी |

इत्तेफाक तो ये होता है कि इस “लगभग” में कई बार बहुत बड़ा अंतर आ जाता है | इससे होता यह है कि आप परिपक्वता पर मिलने वाली अपनी राशि से जो काम करना चाहते हैं अब वह काम संभव नहीं हो पाता, क्योंकि, आपको मिलने वाली राशि  और बताई गई राशि  में  बहुत अंतर होता  है |इसका समाधान है एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) | इस प्लान में  आपको जब भी जो भी पैसा मिलेगा उसकी गारंटी है | न एक पैसा  ज्यादा न  एक पैसा  कम…..

इसीलिए आज मैं आपसे  एस बी आई लाइफ का एक प्लान स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) के बारे में बात कर रहा हूं | एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) की खासियत यह है की परिपक्वता पर मिलने वाली राशि का जिक्र इस पॉलिसी के बांड में दिया होता है | यह एक गारंटीड प्रोडक्ट है जिसमें बांड पर लिखी हुई राशि ही मैच्योरिटी और  पे आउट  के रूप में मिलती है एक दम फिक्स्ड  |

इससे आप अपने भविष्य की जरूरत के लिए एक सुनिश्चित योजना बना सकते है | इसी सिलसिले में इस पोस्ट मैं आपसे चर्चा कर रहा हूँ, एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) के बारे में| | चलिए…. जानते हैं इस प्लान के बारे में | मेरा उद्देश्य सिर्फ इस प्लान को आपके सामने पारदर्शी तरीके से रखने का है बस….. इसे लेने या न लेने का निर्णय आप अपने विवेक और समझ से ले, आप अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है |

एस. बी. आई. लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) की कुछ खास बातें…

  1. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में पूरी पालिसी अवधि तक परिवार की सुरक्षा के लिए बिमा कवर जारी रहेगा |
  2. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में PPT (प्रीमियम देने कि अवधि ) के बाद दो तरह से पैसा लेने का विकल्प | आप गारंटीड इनकम और लाइफ इनकम में से किसी एक का चुनाव का विकल्प |
  3. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में आप 7 या 8 या 10 साल में से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी  अवधि का चुनाव कर सकते है |
  4. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में इनकम पे आउट की अवधि शुरू होने के पाहिले पे आउट की अवधि बदलने का विकल्प |
  5. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में परिपक्वता पर मिलने वाली धनराशि पूरी अवधि में दिए गए कुल प्रीमियम का 110% का भुगतान |
  6. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में दिए गए सारे प्रीमियम पर आय कर की धारा 80 (C) के अनुसार छूट मिलती है |
  7. स्मार्ट प्लेटिना प्लस (Smart Platina Plus) में मिलने वाले सभी लाभ आय कर से मुक्त होता है |

आप इसी तरह का दूसरा प्रोडक्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करके देख सकते है …… भी देख सकते है

आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……

अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |

उत्पाद का प्रकार

SBI Life Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) एक गारंटी युक्त पे आउट और परिपक्वता देने वाला बीमा योजना है |

प्लान लेने के चरण

स्टेप 1 अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम राशि का चुनाव करिए |

स्टेप 2 अपनी सुविधा के अनुसार PPT, इनकम पे आउट और प्लान आप्शन का चुनाव करिए |

स्टेप 2 आप सालाना, छमाही , तिमाही या मासिक में से कैसे पे आउट लेना चाहते है  चुनिए |

स्टेप 3 अपने एजेंट को जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट कीजिये (ध्यान रखिये कि SBI लाइफ कभी भी नगद / कैश भुगतान स्वीकार नहीं करती है ) आपका बीमा हो जायेगा |

SBI की साईट से जाकर इसे समझने के लिए यहाँ क्लिक करिए

कौन ले सकता है ये योजना

प्लान पैरामीटर

प्रवेश आयु

नियमित  भुगतान पालिसी के लिए न्यूनतम  30 दिन से अधिकतम 60 साल  तक  |

परिपक्वता पर अधिकतम आयु

परिपक्वता पर  अधिकतम आयु 99 साल तक हो सकती है |

बीमा धन

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस )में  न्यूनतम  5,50,000 और अधिकतम कि कोई सीमा नहीं होती है  |

प्रीमियम राशि

न्यूनतम  प्रीमियम की सीमा 50,000 है , पर अधिकतम प्रीमियम पर किसी तरह की कोई सीमा नहीं है | लेकिन  प्रीमियम 1000 के गुणको में ही रहेगा |

प्रीमियम बारंबारता

इस योजना मे प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना / छमाही / तिमाही और मासिक भुगतान का  विकल्प उपलब्ध है |

प्रीमियम भुगतान अवधि

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) में  प्रीमियम देने की अवधि के 7 साल, 8 साल और 10 साल के तीन विकल्प उपलब्ध है |

प्रतीक्षा अवधि

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) में  प्रीमियम देने की अवधि  चाहे वो  7 साल, 8 साल और 10 साल  में से कोई भी हो, के समाप्त  होने के बाद आपको केवल एक साल की प्रतीक्षा करनी होगी | और इस एक साल की प्रतीक्षा अवधि के बाद  आपका उत्तरजीविता लाभ चुनी हुयी आवादी के लिए लगातार मिलता रहेगा |

प्लान विकल्प

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) में  दो तरह के विकल्प उपलब्ध है | ये दोनों विकल्प लाइफ इनकम  और गारंटीड इनकम  में से किसी का भी चयन किया जा सकता है  |

पे आउट अवधि

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) में  प्रीमियम देने की अवधि के बाद एक साल  रुकने के बाद ग्राहक अपने लिए  पे आउट पीरियड का चुनाव कर सकता है | ये निम्न प्रकार है :-

प्रीमियम पेमेंट  टर्म पे आउट पीरियड पॉलिसी टर्म न्यूनतम आयु अधिकतम  आयु अधिकतम परिपक्वता आयु
7 15 / 20 / 25 / 30  23 / 28 / 33 / 38 30 दिन 60 साल 99 साल
8 15 / 20 / 25 / 30 24 / 29 / 34 / 39
10 15 / 20 / 25 26 / 31 / 36

पालिसी अवधि

Smart Platina Plus (स्मार्ट प्लेटिना प्लस ) में  पालिसी टर्म का निर्धारण अलग तरह से होता है | इसका तरीका बहुत ही सरल होता है | इसका  पालिसी टर्म निकलने के लिए  PPT + 1 (वोटिंग पीरियड) + पे आउट पीरियड को जोड़ने पर जो आता है वही पालिसी टर्म होता है |

उदहारण

यदि कोई ग्राहक 10 साल का PPT (प्रीमियम देने कि अवधि) लिया और 25 साल का पे आउट लिया हो तो इसका पालिसी टर्म 10+1+25 =३६ साल का होगा |

स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) मे उत्तरजीविता लाभ

स्मार्ट प्लैटिना प्लस प्लान में PPT (प्र्मियम दे अवधि) की समाप्ति के बाद एक साल का इंतजार करना होगा | इस प्रतीक्षा अवधि कि समाप्ति के बाद आपको सालाना हर साल उत्तरजीवित लाभ मिलना शुरू हो जायेगा | ये उत्तरजीविता लाभ ग्राहक द्वारा चुनी हुयी अवधि  के लिए लगातार किया जाता रहेगा |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) मे परिपक्वता लाभ

स्मार्ट प्लैटिना प्लस प्लान के अंतर्गत परिपक्वता के लाभ पॉलिसी अवधि पूरे होने पर ही मिलते हैं जो निम्न प्रकार से हैं

परिपक्वता लाभ पर पॉलिसी धारक को पूरी पालिसी अवधि में दिए गए कुल प्रीमियम का 110% का भुगतान आपको दिया जायेगा | ये धन राशि पूरी तरह से गारन्टीड है |

आइए ऐसे उदाहरण से समझ लेते हैं

माना कि रोहन ने 10 साल का PPT चुना और इसके लिए  ₹1,00,000 का सालाना प्रीमियम दिया है | तो कुल जमा प्रीमियम हुआ 10,00,000 हुआ, और इसका 110% 11,00,000 हुआ | परिपक्वता पर इसी राशि का भुगतान किया जायेगा |

===============================================================================================

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) मे मृत्यु लाभ 

लाइफ इनकम और गारंटीड आप्शन में

PPT और प्रतीक्षा अवधि में

यदि किसी भी ग्राहक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पालिसी अवधि में कभी भी हो जाती है, तो ग्राहक को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जायेगा | मृत्यु लाभ इन तीनो में से जो सबसे ज्यादा होगा उसी का भुगतान ग्राहक को किया जायेगा | ये तीनों निम्न प्रकार है :-

A ) बेसिक बीमा धन जो कि सालाना प्रीमियम का ग्यारह गुना होगा

B ) मृत्यु के समय तक दिए जा चुके कुल प्रेमियामो के जोड़ का 105%

C ) सालाना गारंटीड इनकम  X गारंटीड इनकम का डेथ बेनिफिट फैक्टर + परिप्कवता लाभ (मच्योरिती बेनिफिट)  X परिपक्वता का डेथ बेनिफिट फैक्टर

मृत्यु के समय इन तीनो का कैलकुलेशन अलग-अलग किया जायेगा और जो सबसे ज्यादा होगा उसका भुगतान किया जायेगा |

उदहारण

माना कि रोहन ने 10 साल का PPT चुना और इसके लिए  ₹1,00,000 का सालाना प्रीमियम दिया है | यदि रोहन कि दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु 7 वे साल में हो जाती है तो रोहन नॉमिनी को पाहिले साल के प्रीमियम यानि कि 1,00,000 रु का ग्यारह गुना अर्थात 11,00,000 रु का भुगतान किया जायेगा, और बीमा पालिसी यंही बन हो जाएगी |

पे आउट शुरू होने के बाद

जब भी कोई ग्राहक लाइफ इनकम आप्शन लेने का विकल्प चुनता है, और अपनी सारी किश्ते चुकाने के बाद एक साल की प्रतीक्षा अवधि भी पूरी हो गयी है | इस के बाद रोहन का पे आउट शुरू हो जाता है | अब पे आउट शुरू हो जाने के बाद यदि रोहन कि दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो रोहन के नॉमिनी को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जायेगा, जिसका कैलकुलेशन इस तीनो में से जो भी सबसे ज्यादा होता है का भुगतान किया जायेगा:-

A ) बेसिक बीमा धन जो कि सालाना प्रीमियम का ग्यारह गुना होगा

B ) मृत्यु के समय तक दिए जा चुके कुल प्रेमियामो के जोड़ का 105%

C ) सालाना गारंटीड इनकम  X गारंटीड इनकम का डेथ बेनिफिट फैक्टर + परिप्कवता लाभ (मच्योरिती बेनिफिट)  X परिपक्वता का डेथ बेनिफिट फैक्टर

मृत्यु के समय इन तीनो का कैलकुलेशन अलग-अलग किया जायेगा और जो सबसे ज्यादा होगा उसका भुगतान किया जायेगा |

उदहारण
ध्यान देने की बात ये है कि गारंटीड विकल्प में यदि म्रत्यु पे आउट शुरू होने के बाद होती है तो मृत्यु के बाद के बचे हुए सारे पे आउट भी नॉमिनी को दिए जायेगें जबकि लाइफ इनकम में ये मृत्यु के बाद बंद हो जाते है | 

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) में उपलब्ध अन्य लाभ

चुकता / paid up

किसी भी परिस्थिति के कारण यदि पॉलिसी धारक पूरे प्रीमियम नहीं दे पाता है तो इस मुश्किल समय में एसबीआई लाइफ अपने ग्राहक के साथ खड़ी होती है, और बचे हुए समय के लिए पॉलिसी को चुकता (पेड अप करके) करा कर घटे हुए बीमा धन के साथ चलते रह सकते है | इसके लिए कम से कम दो पूरे साल का प्रीमियम भुगतान जरूरी होता है |

इस तरह कि चुकता पालिसी में सारे लाभों के लिए घटा हुआ बीमा धन ही लागू होगा |

ऋण / loan

स्मार्ट प्लैटिना प्लस पॉलिसी में ग्राहक को किसी भी आपात स्थिति में अगर जरूरत पड़े तो उसके चुकता मूल्य का 50% तक की धनराशि ऋण के रूप में उपलब्ध करा दी जाती है | ताकि मुश्किल की इस घड़ी में उसकी बचत उसके काम आ सके | आज बाजार में पर्सनल लोन बहुत बड़ी ब्याज दर पर उपलब्ध हैं एसबीआई लाइफ इस लोन पर (वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए) केवल 7.75% का ब्याज ही लेती है | ये है ग्रहक के हित कि सोच |

अनुग्रह अवधि / Grace Period

ग्राहक यदि किसी समस्या के चलते या भूल चूक के चलते अपना प्रीमियम देना भूल गया है तो एस. बी. आई . लाइफ कंपनी अपनी तरफ से प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना मोड में 30 दिन की और मासिक मोड में 15 दिन छूट देती है | इस अवधि में दिए गए प्रीमियम को एसबीआई लाइफ समय पर दिया गया प्रीमियम ही मानती है, और किसी तरह का कोई ब्याज इस विलंब के लिए चार्ज नहीं करती | ये है ग्रहक के हित कि सोच |

पुनर्जीवन / Revival

यदि ग्राहक के साथ किसी आर्थिक संकट के चलते पॉलिसी व्यपगत हो जाती है या लेप्स हो जाती है तो एसबीआई लाइफ अपने ग्राहक को इस पॉलिसी को दोबारा चलाने की सुविधा उपलब्ध करती है | ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार अपनी पॉलिसी को अंतिम दिए गए प्रीमियम से अगले 5 वर्ष की अवधि में कभी भी दोबारा शुरू कर सकता है

यदि ग्राहक में पॉलिसी लेने के बाद यार रिवाइवल कराने के बाद पुनर्जीवन कराने के बाद पहले 12 महीने में आत्महत्या की है तो उसके नॉमिनी को दिए गए प्रीमियम का 80% दिया जायेगा |

नामांकन / Nomination

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) में नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है |

समनुदेशन /Assignment

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) में समनुदेशन की सुविधा भी उपलब्ध है |

स्टाफ डिस्काउंट

अगर आप SBI बैंक, या SBI लाइफ इंश्योरेंस SBI द्वारा वित्त पोषित RRB या स्टेट बैंक के किसी भी सहायक कंपनी में या तो स्वयं काम करते है या उनके जीवन साथी या उनके बच्चे है या VRS ले चुके है तो आपको स्मार्ट प्लेटिना प्लस  लेने पर अतिरिक्त भुगतान का प्रावधान उपलब्ध है | ये सुविधा इसमें काम कर रहे या काम कर चुके दोनों तरह के लोंगो के लिए है | ये निम्न प्रकार है :-

प्रीमियम  देने के साल स्टाफ को मिलने वाले अतिरिक्त लाभ
7 पाहिले साल के प्रीमियम का 35 %
8 पाहिले साल के प्रीमियम का 40 %
10 पाहिले साल के प्रीमियम का 50 %

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) में रिटर्न कितना आता है ?

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना प्लस (SBI Smart Platina Plus) का रिटर्न अलग-अलग आयु , PPT, प्रीमियम, और पे आउट के लिए अलग-अलग आएगा फिर भी यदि आप 35 साल के व्यक्ति के लिए, एक लाख के प्रीमियम पर 10 साल की PPT और 15 साल के पेआउट पर IRR (सालाना रिटर्न) निकालेंगे तो ये लगभग 6.12 % आता है जो बीमा में तुलनात्मक रूप से अच्छा है और प्लान लेने के लिए गम्भितापूर्वक विचारनीय है |

यदि आप गारंटीड रिटर्न के बारे में विचार करते हैं और यह आपको पसंद है तो निसंदेह एसबीआई लाइफ का स्मार्ट प्लैटिना प्लस आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है | क्योंकि इसमें पॉलिसी के अंत में मिलने वाली राशि सुनिश्चित है इसमें एक पैसा भी कम नहीं होगा |

अगर आप इस प्लान के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके फ्री काल बुक कर सकते है |

अगर आप भविष्य में कोई प्लान लेने के लिए विचार कर रहे है और उसके बारे में सही, सटीक और पारदर्शी जानकारी चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके हमें बता सकते है हम आपको आपकी जरूरत के अनुसार सबसे उपयुक्त बचत / निवेश उत्पाद की सलाह आप तक मुफ्त में पहुंचाते रहेंगे जिससे आपको सही उत्पाद चुनने में मदद होगी |

हमें आपकी मदद करके खुशी होगी | अगर आपने कोई पॉलिसी ली है और आप उसके बारे में सही, सटीक और पारदर्शी जानकारी चाहते है तो यहाँ क्लिक करिए | बाजार में और भी बीमाकर्ता इस तरह के प्लान उपलब्ध करते है आपको एक बार उन्हें भी देखना चाहिए |

इस प्रोडक्ट का ब्रोशर के लिए इस लिंक को क्लिक करिए

 

आप लोगों के लिए इस लेख को लिखने मे काफी समय लगा है | आप नीचे कमेंट करके बताइए कि आपको ये कैसा लगा ….