You are currently viewing Smart Future Choices in Hindi Cash Bonus Plan एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट फ्यूचर चोइसस
Smart Future Choices स्मार्ट फ्यूचर चोइसस

Smart Future Choices in Hindi Cash Bonus Plan एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट फ्यूचर चोइसस

विषयसूची / Table of Contents

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस (SBI Life Smart Future Choices) का परिचय 

SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) एक इंडिविजुअल सहभागी नॉन लिंक्ड (जिस पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई लेना-देना नही है) सीमित भुगतान वाली (यानी कि जितने साल की पॉलिसी उससे कम साल ही प्रीमियम देना होगा) बंदोबस्ती बीमा योजना है| स्मार्ट फ्यूचर चोइसस योजना का उद्देश्य बचत के साथ-साथ बीमाधारक के जीवन की सुरक्षा प्रदान करना है | SBI लाइफ का मानना है कि किसी के भी जीवन मे एक से ज्यादा जिम्बेदारियाँ होती है, जिन्हें उसे पूरा करना होता है, इसलिए सीमित भुगतान पॉलिसियाँ एक बेहतर विकल्प होती है, ताकि आप अपनी और जरूरतों के लिए भी धन कि बचत की जा सके |

SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) की मुख्य बातें

  • SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) एक सीमित भुगतान बंदोबस्ती बीमा पालिसी है जिसमे बीमाधारक के जीवन बीमा सुरक्षा के साथ -साथ भविष्य कि जरूरतों के लिए बचत का भी प्रावधान है |
  • SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) सुरक्षा के साथ-साथ बचत की व्यवस्था भी करती है |
  • SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) मे बोनस को दूसरे साल से हर साल  निकालने या न निकालने यानि कि पालिसी में ही छोड़ देने का प्रावधान किया गया है ताकि किसी जरूरत के समय में तरलता उपलब्ध होती रहे |
  • SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) में आप क्लासिक या फ्लेक्सी  में से किसी भी तरह के विकल्प का चुनाव आपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है |
  • सालाना बोनस निकासी की सुविधा से जरूरत के समय धन की उपलब्धता सुनिश्चचित कि जाती है |
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में बोनस निकासी का विकल्प देकर आपको आपके निवेश पर लिक्विडिटी दी जाती है । परिपक्वता पर टर्मिनल बोनस का भुगतान भी किया जाता है ।
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में क्लासिक और फ्लेक्सी के दो विकल्प में से किसी एक का चुनाव करने का विकल्प |
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में बेहद किफायती ______________
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में प्रीमियम भुगतान विकल्प के बाद अपना प्लान विकल्प बदलने कि सुविधा |
  • SBI Life Smart Future Choices (स्मार्ट फ्यूचर चोइसस) में बीमाधारक का बीमा कवर पूरी पॉलिसी अवधि के लिए रहेगा । दुर्भग्यपूर्ण मृत्यु पर मृत्यु पर देय बीमा धन (जो कि क्लासिक और  फ्लेक्सी दोनों में अलग-अलग होता है) के साथ- साथ बोनस जो ग्राहक ने निकला न हो और टर्मिनल बोनस के साथ नॉमिनी को भुगतान कर दिया जाएगा ।
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में दिए गये सारे प्रीमियमो पर आपको आयकर के धारा 80C के अंतर्गत कर लाभ ।
  • स्मार्ट फ्यूचर चोइसस के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभ और पूरी परिपक्वता राशि आय कर की धारा 10 (10 D) के नियमानुसार आय कर से मुक्त है |
  • प्रीमियम भुगतान के चार विकल्प सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक में से अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है |
  • 15 दिन तक का फ्री लुक पीरियड उपलब्ध । इस अवधि में अगर आपको बताई गई और पॉलिसी बांड में लिखी शर्तो में यदि समानता न हो तो आप पॉलिसी को वापस कर सकते है ।

उत्पाद का प्रकार

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस एक सीमित भुगतान बंदोबस्ती जीवन बीमा योजना है |

प्लान लेने के चरण

स्टेप 1 बीमा राशि का चुनाव करिए

स्टेप 2 पालिसी अवधि का चुनाव करिए

स्टेप 3 आपका पालिसी विकल्प (क्लासिक/ फ्लेक्सी) में से कोई एक चुनिए |

आपकी आयु पर प्रीमियम निकालिए

स्टेप 4 अपने एजेंट को जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट कीजिये (SBI लाइफ में नकद भुगतान स्वीकार नही किये जाते है, अतः आप अपना भुगतान चेक से करें या फिर आप ऑन लाइन पेमेंट का विकल्प भी चुन सकते है।) और आपका बीमा हो जायेगा |

SBI की साईट से जाकर इसे समझने के लिए यहाँ क्लिक करिए

आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……

अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |

SBI लाइफ इंश्योरेंस के सारे प्लान्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करिए 

कौन ले सकता है ये योजना

प्लान पैरामीटर

प्रवेश आयु

न्यूनतम 18 साल  अधिकतम 50 साल सीमित भुगतान बन्दोबस्ती विकल्प के लिए

परिपक्वता पर अधिकतम आयु

अधिकतम 70 साल

बीमा धन

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में न्यूनतम बीमाधन 6, 55,000 है | वैसे स्मार्ट फ्यूचर चोइसेस में प्रीमियम के आधार पर बीमा धन निकलता है जो कि ट्रेडिशनल प्लान से अलग है |

इस योजना मे प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना छमाही और मासिक में से किसी भी विकल्प का चयन अपनी सुविधानुसार किया जा सकता है | ध्यान रखने कि बात ये है कि इस प्लान में तिमाही प्रीमियम भुगतान का विकल्प नहीं है |

न्यूनतम प्रीमियम

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में न्यूनतम प्रीमियम राशि 1,00,000 है | इसमें अधिकतम प्रीमियम राशि की कोई सीमा नहीं है | हालाँकि आप अधिकतम उतना ही प्रीमियम दे सकते है जितना आपकी सामर्थ है | इस बात का निर्णय आपकी आय पर निर्भर करता है |

पालिसी अवधि

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में आपकी पालिसी टर्म / अवधि और PPT इस प्रकार है :-

प्रीमियम भुगतान अवधि पालिसी टर्म
7 साल 12 / 15 / 20 और 25 साल
10 साल 15 / 20 / 25  और 30 साल
12 साल 20 / 25  और 30 साल
15 साल 20 / 25  और 30 साल

प्रीमियम भुगतान अवधि

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में सीमित भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध है । (यानि कि जितने साल की पालिसी है उससे कम समय तक ही प्रीमियम देना है |) इस पॉलिसी में 7 / 10 / 12 / 15 साल के प्रीमियम भुगतान विकल्प उपलब्ध है |

उत्तरजीविता लाभ

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में उत्तर जीवित लाभ केवल फ्लेक्सी विकल्प में ही उपलब्ध है| उत्तर जीवित लाभ का मतलब होता है कि परिपक्वता से पाहिले भी कुछ धनराशि मिलने का प्रावधान हो | स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में उत्तरजीविता लाभ 10-10% के दो बार में मिलते है | ये किस-किस साल में मिलेंगे ये इस बात पर निर्भर करेगा कि पालिसी टर्म कितना है |

कैश बोनस

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में दूसरा साल पूरा होने के बाद आपको हर साल इस पॉलिसी में बीमा कंपनी द्वारा घोषित बोनस राशि को नकद निकलने कि सुविधा दी गयी है | इस से ग्राहक को तरलता उपलब्ध होती है | हालाँकि यदि ग्राहक को जरूरत न हो तो वो अपना बोनस कंपनी में छोड़ भी सकता है | यदि ग्राहक अपना बोनस नहीं निकलता तो कंपनी इस धनराशि पर तब तक ब्याज भी देती रहती है जब तक वो पैसा कंपनी मे रहता  है |

परिपक्वता लाभ

क्लासिक विकल्प

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस की बन्दोबस्ती योजना में पालिसी की अवधि पूरी होने पर पोलसी परिपक्वव हो जाती है और परिपक्वता पर यदि आपकी पॉलिसी चालू अवस्था है तो पॉलिसी धारक को परिपक्वता पर बीमा धन ( जो कि मूल बीमाधन का न्यूनतम 104 % और अधिकतम 138 % तक होगा | ये % ग्राहक की आयु प्रीमियम देय अवधि और पॉलिसी अवधि पर निर्भर करेगा) साथ-साथ संचित बोनस यदि ग्राहक ने निकाला न हो के साथ-साथ टर्मिनल बोनस का भुगतान एक मुश्त किया जाता है ।

फ्लेक्सी विकल्प

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस की बन्दोबस्ती योजना के फ्लेक्सी विकल्प में पालिसी की अवधि पूरी होने पर पोलसी परिपक्वव हो जाती है और परिपक्वता पर यदि आपकी पॉलिसी चालू अवस्था है तो पॉलिसी धारक को परिपक्वता पर बीमा धन ( जो कि मूल बीमाधन का 80 %  होगा क्योकि इस विकल्प में पॉलिसी में PPT के बाद 10-10 % के दो उत्तर जीविता लाभ मिलते है) के साथ-साथ पूरी अवधि का संचित बोनस यदि ग्राहक ने निकला न हो और टर्मिनल बोनस का भुगतान एक मुश्त किया जाता है |

यहाँ ध्यान देने कि बात ये है कि ग्राहक अगर चाहे तो इन उत्तरजीविता लाभ को न ले, इस स्थिति में ये बचे हुए उत्तरजीविता लाभ ब्याज समेत परिपक्क्वता पर मिल जायेंगे | इस अवस्था में मच्योरिटी कि राशि ज्यादा हो जाएगी |

पर अगर आप कोई ऐसा उत्पाद चाहते है जो परिपक्वता पर आपको मिलने वाली राशि कि गारंटी दे तो आप यहाँ क्लिक करिए और

SBI का स्मार्ट प्लेटिना Assure के बारे में पढ़िए

अगर आप अपने और अपने जीवन साथी के लिए एक ही पालिसी में कवर और बचत चाहते है तो SBI लाइफ स्मार्ट हमसफ़र ले सकते है | इस योजना को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिये

उदाहरण क्लासिक विकल्प में

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

रोहन की आयु 35 साल है | रोहन ने अपने लिए 20 लाख का बीमाधन की पॉलिसी 25 साल के लिए स्मार्ट फ्यूचर चोइसस आजीवन बन्दोबस्ती पालिसी ली है । इसके लिए रोहन को हर साल 89,160 रु का भुगतान पूरी पालिसी अवधि तक करना होगा क्योंकि ये एक नियमित भुगतान पॉलिसी है । 

25 साल के बाद पालिसी अवधि समाप्त होने के बाद रोहन की पालिसी पूरी हो जाती है और रोहन को इस पॉलिसी में परिपक्वता लाभ के रूप में 45, 30,000 रु का भुगतान (8% की दर से) किया जाएगा । 

इसके बाद भी रोहन कि पालिसी चलती रहेगी और जब रोहन कि आयु 100 साल पूरी हो जाएगी तब रोहन को एक बीमा धन यानि कि इस उदाहरन के अनुसार 20,00,000 रु का भुगतान फिर से किया जायेगा |

उदाहरण फ्लेक्सी विकल्प में

रोहन की आयु 35 साल है | रोहन ने अपने लिए 20 लाख का बीमाधन की पॉलिसी 25 साल के लिए स्मार्ट फ्यूचर चोइसस आजीवन बन्दोबस्ती पालिसी ली है । इसके लिए रोहन को हर साल _______ रु का भुगतान पूरी पालिसी अवधि तक करना होगा क्योंकि ये एक नियमित भुगतान पॉलिसी है । 

25 साल के बाद पालिसी अवधि समाप्त होने के बाद रोहन की पालिसी पूरी हो जाती है और रोहन को इस पॉलिसी में परिपक्वता लाभ के रूप में __________ रु का भुगतान (8% की दर से) किया जाएगा । इस भुगतान के बाद पालिसी स्वयं समाप्त हो जाती है |

SBI life की साईट पर स्मार्ट फ्यूचर चोइसस के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करिए

SBI लाइफ बच्चों के लिए भी प्लान देती है जिसमे से एक का नाम स्मार्ट चैम्प है |इसके बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करिए 

मृत्यु लाभ

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस योजना (क्लासिक और फ्लेक्सी दोनों विकल्पों के लिए) में मृत्यु की दशा में, यदि पॉलिसी चालू अवस्था मे है तो इन तीनो में से जो सबसे ज्यादा होगा के साथ-साथ मृत्यु के समय तक का संचित बोनस जो नहीं निकला गया हो और उसपर संचित ब्याज के साथ-साथ टर्मिनल बोनस (यदि हुआ तो) उसका भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा । ये तीन निम्न प्रकार से है :-

A मृत्यु पर बीमा राशि

B सालाना प्रीमियम का 11 गुना या

C मृत्यु के समय तक भुगतान किए जा चुके प्रीमियम का 105%

इन तीनो में से जो भी सबसे ज्यादा होगा उसका भुगतान किया जाएगा ।

मृत्यु लाभ लेने के विकल्प

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में मिलने वाले मृत्यु लाभ को इनमें से किसी भी तरह से लिया जा सकता है | ये नॉमिनी / वारिस कि जरूरत पर निर्भर करता है | ये दोनों तरीके निम्न है :-

A  पूरा मृत्यु लाभ एक मुश्त

B  अगले 5 साल की सालाना / छमाही / तिमाही या मासिक किश्तों में भी लिया जा सकता है |

यदि आप अगले पांच साल में मृत्यु लाभ लेने का विकल्प चुनते है तो मिलने वाली राशि सालाना में 21.60 % होगी | यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि 100 % पैसा 5 बार में देने पर 20% आता है पर यहाँ ये 1.6% अतिरिक्त है जो कि किश्तों में लेने पर मिलने वाला ब्याज है | इसी तरह छमाही में प्रत्येक किश्त 11.12%, तिमाही में 5.53% और मासिक में प्रत्येक किश्त 1.84% कि होगी | ये % कुल मृत्यु लाभ का होगा |

उदाहरण (आजीवन योजना में बन्दोबस्तीअवधि के बाद)

रोहन की आयु 35 साल है | रोहन ने अपने लिए 20 लाख का बीमाधन की पॉलिसी 25 साल के लिए स्मार्ट फ्यूचर चोइसस पॉलिसी ली है । इसके लिए रोहन को सालाना _______ रु भुगतान पूरी पालिसी अवधि तक करना होगा क्योंकि ये एक नियमित भुगतान पॉलिसी है । 

बन्दोंबस्ती योजना पूरी होने के बाद परिपक्वता लाभ का भुगतान ग्राहक ले ही चूका है और अब यदि ग्राहक कि मृत्यु होती है तो उसे 100 साल पर मिलने वाला बीमा धन की राशि मृत्यु के समय ही नॉमिनी को दे दी जाएगी , और पालिसी समाप्त हो जाएगी |

यदि रोहन की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु 39 वें साल में हो जाती है तो रोहन के नॉमिनी को पूरी बीमा राशि यानि कि इस उधाहरण के अनुसार 20 लाख रु का भुगतान किया जायेगा | इस भुगतान के बाद पालिसी यही बंद हो जाएगी |

टैक्स लाभ

प्रीमियम का भुगतान करते समय

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस पालिसी में दिए गए सारे के सारे प्रीमियम भारतीय आय कर अधिनियम 1961 के अंतर्गत दिए / बताये गए नियमानुसार कर मुक्त होते है | वर्तमान वित्तीय वर्ष 20-21 के लिए ये सीमा 150000 है |

उत्तरजीविता लाभ लेते समय

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस के अंतर्गत वर्तमान नियमानुसार फ्लेक्सी चॉइस में मिलने वाले उत्तरजीविता लाभ पूरी तरह से कर मुक्त है |

परिपक्वता लाभ लेते समय

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस के अंतर्गत वर्तमान नियमानुसार मिलने वाले परिपक्वता लाभ पूरी तरह से कर मुक्त है |

मृत्यु लाभ लेते समय

वर्तमान आयकर निमानुसार स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में मिलने वाले मृत्यु लाभ पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है |

अन्य लाभ

उच्च बीमा धन पर छूट

आप बाज़ार से सेव लेने गए और आपने सेव का भाव पूछा और दुकानदार ने बोला 120 रु प्रति किलो है |अब आपने दुकानदार से कहा कि मुझे 25 किलो चाहिए तो क्या दूकानदार अब भी उसी भाव से आपको सेव देगा या …. जी बिल्किल ठीक कहा आपने …. दुकान दार आपको भाव कुछ कम करदेगा | अब आपने बोला कि 100 किलो चाहिए तो कुछ और कम कर देगा | ठीक ऐसा ही स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में भी होता है, इसे ही उच्च बीमाधन छूट कहते है |

ये उच्च बीमाधन छूट केवल पारंपरिक प्लानों पर ही उपलब्ध होती है, बाजार आधारित प्लान (ULIPs) में इस तरह कि कोई छूट नहीं होती | जैसे-जैसे बीमा राशि बढ़ाते जायेंगे आपका प्रीमियम कम होता जायेगा | स्मार्ट फ्यूचर चोइसस पर ये छूट निम्न प्रकार से है :-

स्लेब 1 75000 से 1.5 लाख तक के बीमा धन के लिए कोई छूट नहीं

स्लेब 2 1 .5 लाख से तीन लाख तक के बीमा धन पर नियमित प्रीमियम के लिए के लिए 2.25 रु प्रति हजार और एकल प्रीमियम पर 4.50 रु प्रति हजार दर से छूट मिलेगी

स्लेब 3 3 लाख से 6 लाख तक के बीमा धन पर नियमित प्रीमियम के लिए के लिए 4.50 रु प्रति हजार और एकल प्रीमियम पर 9.00 रु प्रति हजार दर से छूट मिलेगी

स्लेब 4 6 लाख से ज्यादा के बीमा धन पर नियमित प्रीमियम के लिए के लिए 6 रु प्रति हजार और एकल प्रीमियम पर 12 रु प्रति हजार दर से छूट मिलेगी

फ्री लुक

आप अपनी पोलिसी का बांड मिलने के बाद एक बार फिर से अपनी पालिसी लेने के फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सकते है ये अवधि 15 दिन की होती है और ये आपको आपकी पालिसी बांड मिलने के दिन से शुरू होती है | अगर आप इस विकल्प का प्रयोग करते है तो आपको आपका जमा किया गया प्रीमियम आपको वापस कर दिया जायेगा पर इसमें से इतने समय तक के चार्ज / मेडिकल चार्ज अगर आपका मेडिकल हुआ हो तो काट लिया जायेगा |

स्टाफ डिस्काउंट

अगर आप SBI बैंक, या SBI लाइफ इंश्योरेंस SBI द्वारा वित्त पोषित RRB या स्टेट बैंक के किसी भी सहायक कंपनी में या तो स्वयं काम करते है या उनके जीवन साथी या उनके बच्चे है या VRS ले चुके है तो आपको स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान लेने पर टेबूलर प्रीमियम पर 6% की छूट नियमित भुगतान पालिसी पर और 2% की छूट एकल प्रीमियम पालिसी पर उपलब्ध है | ये सुविधा इसमें काम कर रहे या काम कर चुके दोनों तरह के लोंगो के लिए है |

पालिसी लोन

आपको किसी भी आपात स्थिति के लिए पैसे की जरूरत है तो आप अपनी स्अमार्गट हौम्रसफ़र पालिसी पर लोन या ऋण भी ले सकते है | हाँ ये आपको 2 पूरे साल के प्रीमियम चूका देने के बाद ही उपलब्ध होगी | अब आपको ये भी जानना होगा कि लोन मिलता कितना है ?

आप 2 साल बाद जब भी लोन लेने आयेगे उस दिन आपकी पालिसी कि समर्पण मूल्य निकला जायेगा और उसका 90% तक आपको ऋण के रूप में दे दिया जायेगा जिससे कि आपकी जरूरत पूरी हो सके | आपको इस पर साल 21-22 के लिए 9% का ब्याज देना होगा |

अनुग्रह अवधि

किसी भी परिस्थिति मे यदि आप निर्धारित समय अवधि पर अपना प्रीमियम जमा नहीं कर पाते है तो आपको बीमा कंपनी कुछ दिनों कि छूट अपनी तरफ से देती है | सालाना छमाही और तिमाही प्रीमियम की दशा में ये छूट 30 दिन कि होती है और मासिक प्रीमियम की स्थिति में ये छूट 15 दिन कि होती है |

अगर आप इस अवधि में अपना प्रीमियम जमा करा देते है तो उसे समय पर जमा किया हुआ मान लिया जायेगा और इस अवधि में आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देनी होती |

इस अवधि में बीमा का कवर चलता रहता है और अगर इस अवधि में मृत्यु दावा आता है तो SBI लाइफ उसका भुगतान करती है बस आखिरी बकाया प्रीमियम काट लिया जाता है |

पुनर्जीवन

यदि किसी कारन आपकी पालिसी बंद हो गयी हो तो आप इस पालिसी को अगले पांच साल तक पिछला सारा बकाया प्रीमियम और ब्याज देकर इस पालिसी को दोबारा शुरू करके आप अपनी पालिसी की सारी सुविधाये फिर से पा सकते है |

नामांकन

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में नामांकन कि सुविधा उपलब्ध है

समनुदेशन

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस मे आपको समनुदेशन की सुविधा दी गयी है |

रायडर

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस में ये तीन रायडर उपलब्ध है | जो निम्न प्रकार से है :-

1 एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट रायडर

यदि बीमाधारक एक्स्सिडेंट के करण मृत्यु हो जाती है तो ये रायडर ट्रिगर हो जाता है, और एक अरिरिक्त बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा, जो मृत्यु लाभ के बीमा धन के अतिरिक्त होगा |

2 प्रेफर्रेड टर्म रायडर

यदि आपकी पालिसी चालू अवस्था में है और किसी भी तरह से (पाहिले साल में आत्महत्या को छोड़ कर) ग्राहक की मृत्यु होने पर एक पूरी बीमा राशी का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा |

3 एक्सिडेंटल टोटल & परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट रायडर

यदि किसी ग्राहक के साथ एक्ससीडेंट के कारण पूर्ण स्थायी अपंगता हो जाती है तो, इस रायडर कि बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाता है, और पालिसी अपने बचे हुए सारे लाभों के साथ चलती रहती है | यहाँ ये ध्यान रखनी होगी कि आगामी प्रीमियम का भुगतान करना होगा |

 

समर्पण

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में सरेंडर सुविधा 2 पूरे साल के प्रीमियम जमा हो जाने पर ही उपलब्ध होगी, हांलांकि किसी भी जीवन बीमा योजना का समर्पण करने पर ग्राहक को नुकसान ही होता है |

चुकता

ऑटो कवर विकल्प

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में एक ऐसा अनूठा विकल्प है जो किसी भी दूसरी पॉलिसी में नहीं है | यदि इस पालिसी में 2 पूरे साल का प्रीमियम जमा हो गया है तो अंतिम बकाया प्रीमियम से 12 महीने तक और अगर 5 पूरे साल का प्रीमियम जमा हो गया है तो अंतिम बकाया प्रीमियम से अगले  24 महीने के लिए ऑटो कवर चलता रहेगा |

  • ऑटो कवर में उत्तरजीविता लाभ और परिपक्वत्ता लाभ चुकता मूल्य पर ही मिलेगा |
  • मृत्यु लाभ का भुगतान चालू पॉलिसियो कि तरह ही होगा, यानि कि ऑटो कवर मे मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ वैसे ही मिलेगा जैसे कि पूरी तरह चालू पालिसी में मिलता है |
  • ऑटो कवर में काश बोनस का भुगतान नहीं किया जायेगा |

स्मार्ट फ्यूचर चोइसस प्लान में अगर आप किसी भी कारण से अनुग्रह अवधि में अपना प्रीमियम जमा नहीं करा पाए हो तो आपकी पालिसी में ऑटो कवर शुरू हो जायेगा जो ऊपर बताया गया है | अतः समय पर प्रीमियम जमा करना न भूले | फिर भी यदि ऐसी परिस्थिति बन ही जाये तो भी आप कभी भी अपनी पालिसी का समर्पण न करें | इसका एक बेहतर विकल्प ये है कि आप अपनी पालिसी को चुकता करवा दे | चुकता का मतलब ये है कि आपको अब आगे के प्रीमियम जमा नही कराने और आपकी पालिसी घटे हुये बीमाधन के साथ चलती रहेगी |

हांलाकि ये सुविधा आपको 2 पूरे साल के प्रीमियम जमा हो जाने पर ही उपलब्ध होगी, हांलांकि किसी भी जीवन बीमा योजना का समर्पण करने पर ग्राहक को नुकसान ही होता है |