You are currently viewing एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान : गारंटीड परिपक्वता (SBI Smart Platina Assure) Guaranteed Maturity
Smart Platina Assure

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान : गारंटीड परिपक्वता (SBI Smart Platina Assure) Guaranteed Maturity

विषयसूची / Table of Contents

SBI Smart Platina Assure: Guaranteed Maturity Plan एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान: परिपक्वता पर मिलने वाली धनराशि की गारंटी

परिचय

जब भी हम कोई जीवन बीमा का प्लान लेते हैं तो एक चीज हमारे मन में हमेशा प्रश्न के रूप में उत्पन्न होती है कि जीवन बीमा एजेंट हमें जो रकम बता रहे हैं क्या वह मिलेगी ? और अगर हम इस प्रश्न को इसी एजेंट से पूछते हैं तो उनका जवाब यह होता है कि जी हां आप को मिलने वाली धनराशि लगभग इतनी ही होगी |

इत्तेफाक तो ये होता है कि इस “लगभग” में कई बार बहुत बड़ा अंतर आ जाता है | इससे होता यह है कि आप परिपक्वता पर मिलने वाली अपनी राशि से जो काम करना चाहते हैं अब वह काम संभव नहीं हो पाता, क्योंकि, आपको मिलने वाली राशि बताई गई राशि से बहुत कम होती है |इसका समाधान है एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure)

इसीलिए आज मैं आपसे एक प्लान एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) के बारे में बात कर रहा हूं | एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) की खासियत यह है की परिपक्वता पर मिलने वाली राशि का जिक्र इस पॉलिसी के बांड में दिया होता है | यह एक गारंटीड मैच्योरिटी प्रोडक्ट है जिसमें बांड पर लिखी हुई राशि ही मिलती है ना एक पैसा ज्यादा ना एक पैसा कम |

इससे आप अपने भविष्य की जरूरत के लिए एक सुनिश्चित योजना बना सकते है | इसी सिलसिले में इस पोस्ट मैं आपसे चर्चा कर रहा हूँ, एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) के बारे में| | चलिए…. जानते हैं इस प्लान के बारे में | मेरा उद्देश्य सिर्फ इस प्लान को आपके सामने पारदर्शी तरीके से रखने का है बस….. इसे लेने या न लेने का निर्णय आप अपने विवेक और समझ से ले, आप अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान हिंदी में (SBI Smart Platina Assure in HINDI ) की कुछ खास बातें ….

  1. एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में आपको प्रीमियम देने के 2 विकल्पों में से 6 साल, और 7 साल में से किसी एक का चयन करना है |
  2. अगर आप 6 साल तक प्रीमियम देंगे तोआपकी पालिसी 12 साल बाद परिपक्व हो जाएगी और 7 साल का चुनाव करने पर 15 साल बाद आपको परिपक्वता राशि का भुगतान किया जायेगा |
  3. एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) मैआपका बीमा कवर पूरी पालिसी अवधि तक चलता रहेगा… यानि कि तब भी जब आप इस पालिसी में प्रीमियम देना बंद कर देते है तब भी |
  4. ब्याज के दर रिजर्व बैंक तय करता है और ये अक्सर बदलते रहते है पर एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में आपको बताई गयी ब्याज की दर पूरी पालिसी अवधि तक एक सामान रहती है | इनमे कोई बदलाव संभव ही नहीं है |
  5. आप 5.25% या 5.75 % में से कोई सा भी ब्याज दर चुन सकते है |
  6.  दिए गए प्रीमियम पर आपको भारतीय आयकर अधिनियम के नियमानुसार कर (TAX) में छूट भी मिलती है |

ब्याज कि दरो का निर्धारण कैसे होता है ?

आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) मे आपको कितना ब्याज दर किस तरह से मिलेगा |

यह आपकी निवेश कि राशि पर निर्भर करेगा | यदि आपकी सालाना निवेश राशि 1,00,000 से कम है तो आपको मिलने वाली ब्याज की दर 5.25% रहेगी, और अगर आपका सालाना निवेश 1,00,000 या ज्यादा है तो आपकी ब्याज कि दर 5.75 % रहेगी | पूरी पालिसी अवधि के लिए इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा |

आप इसी तरह का दूसरा प्रोडक्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करके देख सकते है …… भी देख सकते है

आपने भी किसी न किसी एजेंट से कोई पालिसी ली ही होगी, और आप उस पॉलिसी को चला भी रहे होंगे….. पर अगर आप अपनी उस पॉलिसी की खूबियों के बारे में भूल गए है तो आप यहाँ क्लिक करके हमसे पूछ सकते है | ये मुफ्त सेवा है ……

अगर आप वित्तीय मामलो में लागतार कुछ नया सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके न्यूज़ लैटर सब्सक्राइब कर लीजिये | आपको नियमित रूप से हमारा न्यूज़ लैटर मिलता रहेगा |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) को कौन ले सकता है ?

ये प्लान 03 साल से 60 साल तक के लिए उपलब्ध है | बस इतना ही ध्यान रखना है कि 03 से 05 साल तक के बच्चे को ये प्लान 15 साल के लिए ही देना होगा ताकि जब पालिसी कि परिपक्वता आएगी तब बच्चे कि आयु 18 साल (बालिग) हो जाएगी |

परिपक्वता पर अधिकतम आयु 75 साल

पालिसी अवधि 12 साल जिसमे 6 साल ही प्रीमियम देना होगा और

15 साल जिसमे 7 साल ही प्रीमियम देना होगा

प्रीमियम बारम्बारता (फ्रीक्वेन्सी) केवल सालाना और मासिक ही उपलब्ध है |

न्यूनतम प्रीमियम 50000 रुपये और अधिकतम कि कोई सीमा नहीं है | ये आपकी सामर्थ पर निर्भर है |

इस योजना में बीमा राशि का निर्धारण आयु और दिए गए प्रीमियम पर होता है और ये इस प्रकार है

इस तालिका को समझने के लिए एक उदाहरण

माना कि एक 30 साल के व्यक्ति ने 7 साल तक ₹100000 सालाना देकर 15 साल की पॉलिसी ली है तो उसका बीमा धन इस टेबल के अनुसार उसका 120 % है | उसने 7 साल में कुल प्रीमियम दिया ₹700000 तो ₹700000 का 120% हुआ ₹840000 यह उसका परिपक्वता / मैच्योरिटी पर बीमा धन होगा | अभी इस व्यक्ति को इस बीमा राशि के साथ गारंटीड एडिशन और अलग से मिलेंगे |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) मे परिपक्वता लाभ

स्मार्ट प्लैटिना एश्योर प्लान के अंतर्गत परिपक्वता के लाभ पॉलिसी अवधि पूरे होने पर ही मिलते हैं जो निम्न प्रकार से हैं

परिपक्वता लाभ पर पॉलिसी धारक को दो चीजों का भुगतान होगा एक मूल बीमा राशि और गारंटीड एडिशन |

आइए ऐसे उदाहरण से समझ लेते हैं

मूल बीमा राशि की कैलकुलेशन हम ऊपर देख ही चुके हैं जिसमें 30 साल के व्यक्ति के लिए ₹100000 कर सालाना प्रीमियम और 15 साल के पालिसी टर्म जिसमे प्रीमियम 7 साल ही देना होगा पर ₹840000 का मूल बीमा राशि आया था |

अब गारंटीड एडिशन को समाझ लेते है |

स्मार्ट प्लैटिना एश्योर की परिपक्वता पर आपको मूल बीमा राशि ₹840000 का भुगतान होगा

और गारंटीड एडिशन के रूप में ₹483000 का

परिपक्वता पर कुल देय राशि ₹13,23,000 यह राशि गारंटीड है इसमें एक पैसा भी कम नहीं होगा

परिपक्वता मैच्योरिटी पर मिलने वाली 13 लाख 23 हजार की राशि पर किसी तरह का कोई टीडीएस या टैक्स नहीं कटेगा यह पूरी तरह से टैक्स फ्री है |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) मे मृत्यु लाभ 

यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान कभी भी मृत्यु हो जाती है और मृत्यु के समय पर पॉलिसी चालू अवस्था में होती है तो, पॉलिसी धारक के मृत्यु लाभ के रूप में पहले साल के प्रीमियम का 10 गुना और साथ में मृत्यु के समय तक का गारंटीड एडिशन का भुगतान नॉमिनी को किया जायेगा |

आइये इसे ऊपर दिए गए उदाहरण से समझ लेते हैं यहां हम यह मानकर चल रहे हैं कि व्यक्ति की मृत्यु दूसरे साल में एक सड़क दुर्घटना से हो गई है तो देखते हैं इस पालिसी में व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में नॉमिनी को क्या मिलेगा ?

  1. पहले साल का प्रीमियम 100000 है इसका 10 गुना यानी कि 1000000 रुपए
  2.  क्योंकि मृत्यु दूसरे साल में हुई है तो 2 साल का गारंटीड एडिएशन यानी कि 17250 रुपये

कुल भुगतान 1017250 रुपये

और हाँ ये पूरी राशि टैक्स फ्री होगी

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में उपलब्ध अन्य लाभ

चुकता / paid up

किसी भी परिस्थिति के कारण यदि पॉलिसी धारक पूरे प्रीमियम नहीं दे पाता है तो इस मुश्किल समय में एसबीआई लाइफ अपने ग्राहक के साथ खड़ी होती है, और बचे हुए समय के लिए पॉलिसी को चुकता कर के (पेड अप करके) वादा किए गए ब्याज दर से 1% कम यानि कि 4.75 % ब्याज पॉलिसी के अंत तक देती रहती है, जबकि ग्राहक बकाया प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहा है तब भी |

ऋण / loan

स्मार्ट प्लैटिना एश्योर पॉलिसी में ग्राहक को किसी भी आपात स्थिति में अगर जरूरत पड़े तो उसके चुकता मूल्य का 80% तक की धनराशि ऋण के रूप में उपलब्ध करा दी जाती है | ताकि मुश्किल की इस घड़ी में उसकी बचत उसके काम आ सके | आज बाजार में पर्सनल लोन बहुत बड़ी ब्याज दर पर उपलब्ध हैं एसबीआई लाइफ इस लोन पर (वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए) केवल 7.75% का ब्याज ही लेती है | ये है ग्रहक के हित कि सोच |

अनुग्रह अवधि / Grace Period

ग्राहक यदि किसी समस्या के चलते या भूल चूक के चलते अपना प्रीमियम देना भूल गया है तो एस. बी. आई . लाइफ कंपनी अपनी तरफ से प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना मोड में 30 दिन की और मासिक मोड में 15 दिन छूट देती है | इस अवधि में दिए गए प्रीमियम को एसबीआई लाइफ समय पर दिया गया प्रीमियम ही मानती है, और किसी तरह का कोई ब्याज इस विलंब के लिए चार्ज नहीं करती | ये है ग्रहक के हित कि सोच |

पुनर्जीवन / Revival

यदि ग्राहक के साथ किसी आर्थिक संकट के चलते पॉलिसी व्यपगत हो जाती है या लेप्स हो जाती है तो एसबीआई लाइफ अपने ग्राहक को इस पॉलिसी को दोबारा चलाने की सुविधा उपलब्ध करती है | ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार अपनी पॉलिसी को अंतिम दिए गए प्रीमियम से अगले 5 वर्ष की अवधि में कभी भी दोबारा शुरू कर सकता है

यदि ग्राहक में पॉलिसी लेने के बाद यार रिवाइवल कराने के बाद पुनर्जीवन कराने के बाद पहले 12 महीने में आत्महत्या की है तो उसके नॉमिनी को दिए गए प्रीमियम का 80% दिया जायेगा |

नामांकन / Nomination

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है |

समनुदेशन /Assignment

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में समनुदेशन की सुविधा भी उपलब्ध है |

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) में रिटर्न कितना आता है ?

एस बी आई लाइफ का स्मार्ट प्लेटिना एश्योर प्लान (SBI Smart Platina Assure) का रिटर्न 5.40% है जो बीमा में तुलनात्मक रूप से अच्छा है और प्लान लेने के लिए गम्भितापूर्वक विचारनीय है |

यदि आप गारंटीड रिटर्न के बारे में विचार करते हैं और यह आपको पसंद है तो निसंदेह एसबीआई लाइफ का स्मार्ट प्लैटिना एश्योर आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है | क्योंकि इसमें पॉलिसी के अंत में मिलने वाली राशि सुनिश्चित है इसमें एक पैसा भी कम नहीं होगा |

अगर आप इस प्लान के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके फ्री काल बुक कर सकते है |

अगर आप भविष्य में कोई प्लान लेने के लिए विचार कर रहे है और उसके बारे में सही, सटीक और पारदर्शी जानकारी चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके हमें बता सकते है हम आपको आपकी जरूरत के अनुसार सबसे उपयुक्त बचत / निवेश उत्पाद की सलाह आप तक मुफ्त में पहुंचाते रहेंगे जिससे आपको सही उत्पाद चुनने में मदद होगी |

हमें आपकी मदद करके खुशी होगी | अगर आपने कोई पॉलिसी ली है और आप उसके बारे में सही, सटीक और पारदर्शी जानकारी चाहते है तो यहाँ क्लिक करिए | बाजार में और भी बीमाकर्ता इस तरह के प्लान उपलब्ध करते है आपको एक बार उन्हें भी देखना चाहिए |

इस प्रोडक्ट का ब्रोशर के लिए इस लिंक को क्लिक करिए

 

आप लोगों के लिए इस लेख को लिखने मे काफी समय लगा है | आप नीचे कमेंट करके बताइए कि आपको ये कैसा लगा ….

This Post Has 7 Comments

  1. Priyansh Dwivedi

    Really helpful. I really appreciate people who are content like this. Specially on teachers day. I just want to say happy teachers day. Have a good day and stay safe.

Comments are closed.